कलयुगी संतान का अमानवीय चेहरा आया सामने, जननी पर बेटे, बहु और पोते का अत्याचार
सोनीपत में लगातार दूसरे दिन भी एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके बेटे बहु और पोते द्वारा मार पीट करने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला सोनीपत के देव नगर की रहने वाली है, और कई दिन से गोहाना रोड पुलिस चौकी के चक्कर काट रही मगर उसकी गुहार कोई सुनने वाला नहीं।
आज लगातर दूसरे दिन यहां एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया जोकि की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सावलिया निशान उठा रहे है। गोहाना रोड पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठी एक बुजुर्ग महिला शांति देवी निवासी देव नगर की रहने वाली है, इसके साथ इसके बेटे बहु और पोते मारपीट की है और उनके खिलाफ ये शिकायत लेकर थाने में पहुँची, लेकिन कई दिन बाद भी पुलिस ने महिला की कोई मदद नहीं की।
बुजुर्ग महिला शांति ने बताया कि उसके बेटे, बहु और पोते ने उसको बेरहमी से पीटा और घर से बाहर निकाल दिया , पुलिस चौकी में कई दिन से चक्कर काटे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। वही इस पूरे मामले में सोनीपत पुलिस का अमानवीय व्यवहार भी खुलकर सामने आ रहा है। इस मसले पर गोहाना रोड चौकी इंचार्ज रामकुमार ने कहा कि मेरे संज्ञान में मामला अभी आया है। जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी।