10. Dolittle2020 की इतिहास की पहली सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार और अवेंजर्स के आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी की होगी इसका किसी को भी अंदाजा नहीं था, फ़िल्म ‘Dolittle’ पहले हफ़्ते में ही बड़ी फ्लॉप हो गयी. करीब 175 मिलियन डॉलर (1250 करोड़ रु) के भारी भरकम बजट से तैयार हुई ‘Dolittle’ फिल्म ने 9 दिनों में सिर्फ 600 करोड़ की कमाई की है जिससे फिल्म दुनिया की टॉप 10 फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है.9. बेड बॉयज फॉर लाइफएक्शन फिल्म बेड बॉयज की तीसरी सीरीज ‘बेड बॉयज फॉर लाइफ’ के शुरूआती आंकड़ों को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 11वे दिन को करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. ऐसे में फिल्म 9 दिनों में ही 1100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. अब इस फिल्म का बजट 650 करोड़ होने के कारन फिल्म हिट हो चुकी है.8. जय मम्मी दीसनी सिंह स्टारर फिल्म ‘जय मम्मी दी’ 17 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सनी सिंह की यह दूसरी लगातार फ्लॉप फिल्म है जिसने 9 दिनों में 3.80 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस तरह फिल्म का बजट 25 करोड़ होने के कारन फिल्म फ्लॉप हो चुकी है.7. Ala Vaikunthapurramulooअल्लू अर्जुन की फिल्म ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ दुनिया भर के बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के दो हफ़्ते पूरे करने के साथ फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन अब 174 करोड़ 40 लाख रूपये हो गया है ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ ने दुनिया भर मे करीब 235 करोड़ की कमाई कर चुकी है6. Sarileru Neekevvaruसाउथ सुपरस्टार महेश बाबू की जबरदस्त एक्शन फिल्म ‘Sarileru Neekevvaru’ 11 जनवरी को रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन साल की सबसे बड़ी ओपनिंग 45.7 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं 14 दिनों में ‘Sarileru Neekevvaru’ ने 211 करोड़ की कमाई की है. इस कलेक्शन के साथ ‘Sarileru Neekevvaru’ साल की पहली ऐतिहासिक फिल्म बताई जा रही है5. दरबाररजनीकांत स्टारर फिल्म ‘दरबार’ ने बॉक्स ऑफिस पर साल की ऐतिहासिक शुरुआत की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में पहले दिन करीब 30.80 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया वही 16 दिनों में फिल्म 244 करोड़ की कमाई करती नज़र आ रही है. फिल्म वर्ल्डवाइड इस साल की पहली 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म है.4. छपाकदो बड़ी फिल्मों के साथ क्लैश होने के कारन दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ की शुरुरआत सुस्त रही इसके वाबजूद फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की है. फिल्म 16 दिनों में 54.70 करोड़ के करीब पहुंच गई. जिससे फिल्म हिट साबित हो चुकी है जिसका कारन है इस फिल्म का बजट जोकि 35 करोड़ के करीब बताया जा रहा है.3. तान्हाजी : द अनसंग वॉरियरअजय देवगन स्टारर ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ ने रिलीज के 16 दिनों में ‘छपाक’ के मुकाबले करीब 5 गुना ज्यादा कमाई की. इस फिल्म के बजट की बात करे तो यह अजय देवगन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है जिसका बजट करीब 150 करोड़ रखा गया है. अगर फिल्म की कमाई की बात करे तो फिल्म ने 16 दिनों में 278 करोड़ की कलेक्शन करने में कामयाब रही.2. पंगाखूब चर्चा के बाद शुक्रवार को कंगना रनौत की फिल्म पंगा रिलीज हो चुकी है और अब उसका पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. कंगना रनौत की फिल्म से जितनी उम्मीद थी, उसके हिसाब से फिल्म की शुरुआत धीमी रही है. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.70 करोड़ का कलेक्शन किया है जोकि इस फिल्म के बजट 25 करोड़ के सामने काफी कम है. फिल्म दूसरे दिन 4 करोड़ का कलेक्शन करती नज़र आ रही है. बजट के अनुसार फिल्म को हिट होने के लिए 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी जोकि काफी मुश्किल लग रहा है.1. स्ट्रीट डांसर 3डीवरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर स्ट्रीट डांसर 3डी को भारत में 3700 और विदेश में 670 यानी कुल 4370 स्क्रीन्स मिली है. स्ट्रीट डांसर 3डी ने अपने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म दूसरे दिन 15 करोड़ का कलेक्शन करती नज़र आ रही है. फिल्म का बजट 95 करोड़ होने के कारन फिल्म को हिट होने के लिए 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी.