हॉलीवुड के एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के साथ बॉलीवुड के एक्टर्स की जुगलबंदी Extraction मूवी में काफी हद तक जम रही है जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि हॉलीवुड के शानदार एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ जिनकी THOR SERIES सुपरहिट है के साथ भारत के एक्टर रणदीप हुड्डा पंकज त्रिपाठी जैसे एक्टर्स ने काम किया और एक्सट्रैक्शन मूवी में अपना किरदार बखूबी निभाया है यह मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और कोरोनावायरस दौर में यह एंटरटेनमेंट के लिए एक परफेक्ट मूवी है जिसमे भरपूर एक्शन भी शामिल है।‘एक्सट्रैक्शन (Extraction)’ में पंकज त्रिपाठी के बेटे ओवी का अपहरण हो जाता है. पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने वाले रणदीप हुड्डा को बेटे को ढूंढने की जिम्मेदारी मिलती है. फिर क्रिस हेम्सवर्थ को बच्चे को बचाने के लिए काम पर लगाया जाता है. लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से रणदीप हुड्डा को खुद इस जंग में कूदना पड़ता है. फिर शुरू होती है बच्चे को बचाने कवायद. जिसमें ढेर सारा ए‘एक्सट्रैक्शन (Extraction)’ में जबरदस्त अंदाज में एक्शन सीन्स को फिल्माया गया है. सीन्स आपको बांधे रखते हैं. यही नहीं, रणदीप हुड्डा की एक्टिंग अच्छी है और यह कहना गलत नहीं होगा कि किसी भी बॉलीवुड फिल्म की अपेक्षा वह ‘एक्सट्रैक्शन (Extraction)’ में एक यादगार रोल करने में कामयाब रहते हैं. क्रिस हेम्सवर्थ भी कमाल के हैं और उनका एक्शन अंदाज तो और भी धमाल का है. हालांकि पंकज त्रिपाठी बहुत ही छोटे रोल के लिए हैं. लेकिन लॉकडाउ के इस दौर में जब सिनेमा हॉल तक जाना संभव नहीं है, ऐसे में ‘एक्सट्रैक्शन (Extraction)’ घर बैठे लुत्फ लेने के लिए एक परफेक्ट एंटरटेनर है. फिर फिल्म हिंदी में भी है.रेटिंगः 3.5 डायरेक्टर: सैम हरग्रेव कलाकारः क्रिम हेम्सवर्थ, रुद्राक्ष जायसवाल, रणदीव हुड्डा, प्रियांशु पैन्यूली और पंकज त्रिपाठी