IND vs ENG: राहुल तेवतिया के चयन पर ग्रीम स्वान ने जताई खुशी, लिखा- विश्व को सुपरहीरो की जरूरत
भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 5 मैचों की टी10 शृंखला 12-20 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेली जानी है…
Highlightsइंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में राहुल तेवतिया का चयन।ग्रीम स्वान ने राहुल तेवतिया को बधाई दी।ग्रीम स्वान ने जताई टी20 मैच में खेलने की उम्मीद।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए राहुल तेवतिया भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे। राहुल तेवतिया को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है, जिसके अगले दिन इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ हरियाणा की ओर से खेलते हुए महज 39 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 73 रन की विस्फोटक पारी खेली।
हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का आईपीएल में भी प्रदर्शन यादगार रहा है, जिसके चलते वह भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 31 गेंद पर 7 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेलकर राहुल तेवतिया ने टीम को जीत दिलाई थी। राहुल तेवतिया 34 आईपीएल मैचों में 366 रन बनाने के अलावा 24 विकेट झटक चुके हैं।
ग्रीम स्वान ने जताई उम्मीद
इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज ग्रीम स्वान ने राहुल तेवतिया को पहली बार टीम इंडिया में चयन पर बधाई देते हुए ट्वीट किया है। ग्रीम स्वान ने लिखा, “बहुत बहुत बधाई राहुल तेवतिया को इंडिया टीम में जगह मिलने पर। मैं उम्मीद करता हूं कि वह इंग्लैंड टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे। विश्व को अभी सुपरहीरो की जरूरत है।”
Huge congratulations to @rahultewatia02 for getting the nod for India. I hope he plays against @englandcricket in the T20’s. The world needs superheroes right now— Graeme Swann (@Swannyg66) February 20, 2021
सचिन तेंदुलकर भी दे चुके शुभकामनाएं
महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर इन तीन खिलाड़ियों समेत वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में चयन पर बधाई दी है। तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हार्दिक बधाई ईशान किशन, राहुल तेवतिया और सूर्यकुमार यादव को आपकी पहली भारतीय टीम के लिए और वरुण चक्रवर्ती को भी, जो ऑस्ट्रेलिया में चूक गए थे। भारत के लिए खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए सर्वोच्च सम्मान है। आप सभी को ढेर सारी सफलता की कामना।”
Heartiest congratulations @ishankishan51, @rahultewatia02 & @surya_14kumar for your maiden call up to the Indian Team, and also to @chakaravarthy29, who missed out in Australia.
Playing for 🇮🇳 is the highest honour for any cricketer.
Wishing you all a lot of success.— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 21, 2021